रेत माफिया पर खनिज विभाग की मेहरबानी… कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति।
घरघोड़ा — घरघोड़ा के कुरकुट नदी से होने वाले अवैध रेत उत्खनन और तस्करी की खबरें लगातार सुर्खियों में रहने के कारण खनिज विभाग पर कार्यवाही का चौतरफा दबाव बना था, लेकिन इन तस्करों पर वर्षों से मेहरबान खनिज विभाग ने कार्यवाही के नाम पर आज केवल खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का काम निपटाया है।
विदित हो कि विगत दिनों से घरघोड़ा के आमापाली घाट पर वृहद स्तर पर चल रहे रेत तस्करी के गोरखधंधे की खबरें लगातार जिले के प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी। यही कारण है कि आज खनिज विभाग का छापामार दस्ता यहाँ कार्यवाही के लिए पहुंचा तब यहाँ 20- 25 ट्रैक्टरों में धड़ल्ले से अवैध बालू लोड किया जा रहा था। इन ट्रैक्टरों को खनिज विभाग के दस्ते ने रंगे हाथों पकड़ा। मगर आश्चर्य की बात यह है कि सिर्फ़ 3 ट्रैक्टरों पर ही कार्यवाही की गई और प्रति ट्रैक्टर खर्चा वसूल कर बाकी गाड़ियों को मौके से बाइज्जत जाने दिया गया। इसके बाद कुछ ग्रामीणों और ट्रैक्टर मालिकों ने इस पक्षपात पूर्ण कार्यवाही का विरोध किया। लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो खनिज विभाग ने कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर के ही मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है।
Taja khabar के लिए विपिन सवानी की रिपोर्ट