विशेषज्ञ ने किया ईवीएम का पर्दाफाश – रिजवी

0

रायपुर — जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने लंदन में हैकथान के दौरान साईबर विशेषज्ञ द्वारा ईवीएम हैक कर दिखा दिया कि यह प्रणाली पूर्णरूपेण संदिग्ध है। इस सनसनीखेज खुलासे ने ईवीएम प्रणाली से चुनाव कराने वाले देशों को चैंका दिया है तथा वापस विश्वसनीय बैलेट प्रणाली को सिद्ध कर दिया है। देश में प्रचलित ईवीएम प्रणाली पर समय≤ पर शंका व्यक्त करती जाती रही है। विशेषज्ञ के कथन ने सन् 2014 के लोकसभा के चुनाव को हैक कर भाजपा ने चुनाव जीता था बताया है, यह एक गंभीर आरोप है तथा मोदी सरकार एवं भाजपा इस कलंकित एवं अमानवीय गंभीर अपराध कारित करने की श्रेणी में आ गए है। इस अपराधिक गंभीर आरोप की निष्पक्ष जांचोपरांत यदि आरोप सिद्ध पाया जाता है तो भाजपा की मान्यता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समाप्त कर दिया जाना चाहिए।

            श्री रिजवी ने ईवीएम की संदिग्धता पर सवाल उठाते हुये सम्पन्न विधानसभा चुनाव के समय देश के तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत के समक्ष रायपुर प्रवास में आयोजित बैठक के दौरान दिनांक 01 नवम्बर 2018 को एक आवेदन इसी आशय का उन्हें सौंपा था जिसमें ईवीएम की संदिग्धता के निराकरण हेतु सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ईवीएम के जनक देश जापान भेज कर यह पता लगाने की मांग की गई थी कि आखिर जापान ने अपने द्वारा ईजाद की गई ईवीएम प्रणाली को किस आधार पर बंद कर पुनः बैलेट प्रणाली को अपनाया है, परन्तु उक्त आवेदन को उस समय अनदेखा कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *