भाजपा ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया ।

0

 

 

रायपुर —  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, एस सी मोर्चा अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, शहर महामंत्री रमेश ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में से लड़ते हुए और तूफानों के बीच भी लौ की तरह जलते हुए प्रकाश पुंज की तरह स्थापित रहे और समाज को समानता, स्वतंत्रता , व समरसता का अधिकार दिलवाने जीवनभर संघर्ष किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन को संघर्षपूर्ण बताते हुए आज के समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए की किस प्रकार अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए समाज को प्रेरणा देते हैं।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब द्वारा लिखित विश्व के सबसे बड़े संविधान में समरसता एकता स्वतंत्रता और कर्तव्यों के आधार पर देश को आगे बढ़ाने रहने की प्रेरणा दी है।
मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नवीन मारकण्डेय ने कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी अपने जन्म से निर्वाण तक उनके जीवन कृतित्व सदा ही प्रेरणा देते रहे हैं और अनंतकाल तक प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुष्प अर्पित किए।
इस कार्यक्रम में किशोर महानंद, वेदराम जागड़े, सुनील वांदरे, आत्माराम बंजारे, अनुप खेलकर, हर्षराज विश्वकर्मा, श्याम नारंग, गुड्डू वैष्णो, शरद जाल, डॉ. राजू मारकंडे, राजेश टंडन, सवित्रीजगत, दुलारी चतुर्वेदी, संतोषी सोनी, पंचू भारती, अनिता महानंद, वर्षा हर्ष, नरेश नामदेव, केशरी शिका, संतोष निहाल, अनिल बाग, हेमलाल भारती, पंकज जगत, मनोज डाण्डे, विशाल बाग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed