वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर को कांग्रेस भवन में दी गई श्रदांजलि ।

0

रायपुर 22 दिसम्बर 2020 —  प्रदेश के जनप्रिय लोकनायक, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार उनके गृह जिला दुर्ग में आज शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है। 93 वर्षीय लोकप्रिय नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार नई दिल्ली में निधन हो गया। आज उनके पार्थिव देह को विमान द्वारा रायपुर लाया जा चूका है।

राजधानी स्थित राजीव भवन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस समय देश ,प्रदेश के सभी बड़े नेताओं का जमावड़ा है। जब दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का पार्थिव देह विमान से रायपुर में उतारा उस समय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

उनके पार्थिव देह के पहुंचने से पहले ही स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पर “बाबूजी” की अंतिम यात्रा के शव वाहन को पूरी तरह से सजाकर तैयार कर दिया था।

अब रायपुर पहुँचते ही निर्धारिक कार्यकर्म के अनुसार सबसे पहले राजीव भवन में उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जिसके बाद दुर्ग के लिए उन्हें रवाना किया जाएगा। इस बीच राजीव भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया है, जहां उनके अंतिम दर्शन के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न होगा।

बता दें पार्थिव शरीर के साथ दिल्ली कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। इसे देखते हुए भारी संख्या में सिक्युरिटी फोर्स की भी तैनाती की गई है। उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सीएम शिवराज भी शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश के तमाम मंत्री-नेता व राष्ट्रीय नेतृत्व के भी कई नेता उनके अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *