मोदी भाजपा सरकार देश को अच्छे दिन के सपने दिखाकर कर रही है लूट — धनजंय सिंह

0

 

मोदी राज में दूध, दाल-रोटी हुई महंगी
मोदी टेक्स के कारण पेट्रोल-डीजल महंगा दूध, दाल, तेल, गैस भी महंगी

मोदी भाजपा ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर देश की जनता से मनमाना टेक्स वसूल रही है

 

 

रायपुर/01 जुलाई 2021–  पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दूध, दाल, तेल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के लिये कांग्रेस ने मोदी सरकार के टेक्स नीति को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की सरकार देश को अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर अब जनता से भारी भरकम टेक्स की वसूली कर रही है जिसके कारण आम जनता का गृहस्थ बजट बिगड़ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में यूपीए सरकार के मुकाबले भारी गिरावट आई है, उसके बावजूद देश की जनता को डीजल, पेट्रोल रिटेल में महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है। रसोई गैस भी यूपीए सरकार के दौरान मिलने वाली कीमत से दोगुनी कीमत पर मिल रहा है। रसोई गैस में मिलने वाली सब्सिडी को भी खत्म कर दिया गया है जिनको सब्सिडी मिल रहा है उन्हें भी प्रत्येक माह मिल नहीं रहा है। उज्जवला योजना के हितग्राही सिलेंडरों के महंगे दामों के कारण रिफलिंग नहीं करा रहे है। मिट्टी की तेल की आपूर्ति बंद है। उज्जवला के हितग्राही लकड़ी और कंडा से भोजन बनाने मजबूर है। डीजल में लगाई गई बेतहाशा एक्साईज ड्यूटी ने दूध, दाल, तेल, गैस, दवाईयां, कृषि यंत्रों की कीमत एवं कृषि लागत मूल्य को बढ़ाने का काम किया है। मोदी 1 कार्यकाल में मनमानी तरीके से लागू की गयी नोटबंदी और जीएसटी के चलते आम जनता आर्थिक संकट से जुझ रहा था। अब बीते डेढ साल से महामारी की चपेट में है। लॉकडाउन के कारण व्यापार, व्यवसाय, उद्योग प्रभावित है, मजदूरों के हाथ में काम नहीं है, ठेला, खोमचा, रेहड़ी वाला सब खाली बैठे है। कामकाजी महिलाओं के हाथ से भी काम छिना जा चुका है। ऐसे में आम जनता को राहत देने के बजाय मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल में मनमाना एक्साईज ड्यूटी बढ़ाकर आम जनता से वसूली कर रही है। यूपीए सरकार के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में होने वाले बढ़ोतरी के चलते देश के भीतर पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में आंशिक वृद्धि होने पर महंगाई का रोना रोने वाले भाजपा के नेता अब मोदी सरकार के दौरान विदेशी नहीं बल्कि देशी कारणों से पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी पर मौन क्यों हैं?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 7 साल से अच्छे दिन आने का इंतजार कर रही जनता अब मोदी सरकार को बदलकर यूपीए सरकार के पुराने दिन को लाने की तैयारी में है। जनता मोदी सरकार के दौरान बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से बेचैन है, परेशान है, दाल-रोटी के भी संकट अब उत्पन्न हो गये है। भाजपा नेताओं के द्वारा महंगाई को लेकर दिये जा रहे उटपटांग बयानबाजी से जनता में आक्रोश है। जनता अब यूपीए सरकार के दौरान महंगाई को डायन बता कर खाली सिलेंडर एवं प्याज-आलू की माला पहनकर सायकल चलाकर विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को ढूंढ रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *