अभी समय रहते केंद्र सरकार व जूट आयुक्त को अपनी मांग से अवगत कराके प्रदेश सरकार बारदाना का ऑर्डर दे : भाजपा

0

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- धान ख़रीदी के लिए अभी से तैयारी शुरू करे और बाद में बचकाने बहाने बनाकर धान ख़रीदने से बचने की शर्मनाक व षड्यंत्रपूर्ण कोशिशों को अंजाम न दे

हर बात के लिए केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अनर्गल प्रलाप करने की अपनी बुरी लत से प्रदेश सरकार बाज आए और अपने दम पर भी कुछ काम करने की आदत विकसित करे : साय

 

रायपुर —  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने चालू ख़रीफ़ सत्र के धान की ख़रीदी के लिए बारदाना ख़रीदी के लिए पत्र-व्यवहार कर प्रदेश सरकार से अभी से तैयारी शुरू करने की मांग की है, ताकि ऐन धान ख़रीदी के समय प्रदेश सरकार बचकाने बहाने बनाकर किसानों का धान ख़रीदने से बचने की शर्मनाक व षड्यंत्रपूर्ण कोशिशों को अंजाम न दे। श्री साय ने कहा कि हर बात के लिए केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अनर्गल प्रलाप करने की अपनी बुरी लत से प्रदेश सरकार बाज आए और अपने दम पर भी कुछ काम करने की आदत विकसित करे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश सरकार ने अपने नाकारापन से उत्पन्न बारदाना-संकट का ठीकरा यह कहकर केंद्र सरकार के मत्थे फोड़ने की कोशिश की थी कि केंद्र सरकार समय पर पर्याप्त बारदाना नहीं भेज रही है। प्रदेश सरकार के इस सफ़ेद झूठ का तब भाजपा ने पर्दाफाश कर बताया था कि पंजाब समेत कांग्रेस व कांग्रेस गठबंधन शासित राज्यों को पर्याप्त बारदाना मिला था। दरअसल उन राज्यों की सरकारों ने समय पर ही जूट आयुक्त से पत्र-व्यवहार अपनी मांग से अवगत करा दिया था जबकि ख़ुद को कांग्रेस हाईकमान से बढ़कर मोदी-विरोधी दुष्प्रचार में अव्वल बताने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना वक्त जाया करने में लगे रहे। श्री साय ने कहा कि भाजपा ने तब यह भी साफ़ किया था कि प्रदेश सरकार ने समय पर जूट आयुक्त को बारदाना का ऑर्डर देने अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाई। जूट आयुक्त को बारदाना का ऑर्डर जून-जुलाई में दिया जाता है और इसलिए अभी समय रहते केंद्र सरकार व जूट आयुक्त को अपनी मांग से अवगत कराके प्रदेश सरकार बारदाना का ऑर्डर दे ताकि धान ख़रीदी के समय प्रदेश सरकार बचकाने बहानों और तुग़लक़ी फ़रमानों से प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय नहो, उन्हें किसी भी तरह की प्रताड़ना के दौर से न गुजरना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *