छत्तीसगढ़ बना घोटाले का गढ़ ….. नान घोटाला और कोयला घोटाला के बाद छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला आबकारी घोटाला

0

 

रायपुर — छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नान घोटाला और कोयला घोटाला के बाद छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटाले आबकारी घोटाले में 1500 करोड़ के गोलमाल से भाजपा के 15 वर्षों के शासनाकाल में की गयी लूट भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी स्पष्ट हो गयी है। आरोपी समुद्र सिंह के घर छापे में बरामद अकूत धन संपदा 15 वर्षों तक की गई छत्तीसगढ़ की लूट का जीता जागता सबूत है। संविदा के अधिकारियों के द्वारा सैकड़ों करोड़ का गोलमाल जिस तरह से किया गया उससे सत्ता के शीर्ष के संरक्षण में छत्तीसगढ़ की जनता के खजाने की की गई लूट उजागर हो गयी है। लूटने वाले अधिकारी सेवा समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ से बाहर जा बसे क्योंकि छत्तीसगढ़ से उनका नाता सिर्फ जनता के खजाने के लूटमार तक ही सीमित थी। इन संविदा अधिकारियों को छत्तीसगढ़ से नहीं था कोई सरोकार और इनने सिर्फ नौकरी को और राजनीति को बनाया पैसों का व्यापार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed