ई-श्रम पोर्टल असंगठित कामगारों के लिए वरदान – बृजमोहन अग्रवाल

0

रायपुर /19 सितम्बर 2021 —  कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), ई गवर्नेंस सर्विस सेंटर इंडिया लिमिटेड द्वारा आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के 82.4 लाख श्रमिकों का पंजीयन एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक भवन में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष कर्मकार कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ श्री मोहन एन्टी उपस्थित थे।

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए लॉन्च किए गए ई-श्रम पोर्टल में देश में 38 करोड़ से अधिक असंगठित कामगारों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करेगा। ई-श्रम पोर्टल निर्माण श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों, गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों, रेहड़ी-पटरी वालों, घरेलू कामगारों, कृषि श्रमिकों, दूध वालों, मछुआरों, ट्रक चालकों सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद करेगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर प्रत्येक रजिस्टर्ड असंगठित कामगार के लिए दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर का भी प्रावधान है। यदि पोर्टल पर रजिस्टर्ड कोई कामगार दुर्घटना का शिकार होता है, तो मृत्यु या स्थायी रूप से शारीरिक विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये और आंशिक रूप से शारीरिक विकलांगता का शिकार होने पर एक लाख रुपये दिए जायेंगे।

सांसद सुनील सोनी ने अपने उद्बोधन में इस योजना को प्रदेश के मजदूरों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि अब प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत लाभ मिलने लगेगा।

उपस्थित जनसमूह को छत्तीसगढ़ कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *