राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी बेटियों को बधाई…
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेश की बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। एक बेहतर और प्रगतिशील समाज के लिए बालिकाओं का स्वस्थ्य, शिक्षित और सशक्त होना जरूरी है। सशक्त होने पर ही बेटियां समाज, प्रदेश और देश के विकास में बेहतर योगदान दे सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी पहली बार इसी दिन 24 जनवरी को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी, इसलिए यह दिन ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को घरेलु हिंसा, बाल विवाह और दहेज जैसी कुरीतियों के बारे में सचेत करना है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की समाज में बेहतर और प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।