विदेशी मीडिया के सामने BJP प्रवक्ता ने माना- आतंक की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर नहीं है बेकसूर!
Taja Khabar
मालेगांव बम ब्लास्ट की मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने पर भले ही देश के मेनस्ट्रीम मीडिया ने बीजेपी से सवाल न किए हों, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने अब पार्टी से इसपर सवाल पूछना शुरु कर दिया है।
मिडल ईस्ट के प्रमुख न्यूज़ नेटवर्क अल जज़ीरा ने 3 मई के अपने कार्यक्रम अपफ्रंट में बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली से इस मुद्दे पर बात की। कार्यक्रम में चैनल के एकंर मेंहदी हसन ने बीजेपी प्रवक्ता से साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने पर कई तीखे सवाल पूछे।
एंकर ने पूछा, ‘अभी बीजेपी ने संसदीय चुनाव के लिए एक चरमपंथी हिंदू राष्ट्रवादी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो आपके संविधान के तहत आतंक के आरोपों में ज़मानत पर हैं। वह 2008 के मालेगांव बम धमाकों की आरोपी हैं, जिसमें 6 लोग मारे गए थे। क्या आप बता सकते हैं कि लोकतांत्रिक दुनिया में कोई ऐसी सत्तारूढ़ पार्टी है, जिसने आतंक की आरोपी को अपना उम्मीदवार बनाया हो’?
एंकर के इस सवाल से बीजेपी प्रवक्ता घबरा गए और उन्हें सुप्रीम कोर्ट आकर इस मामले को समझने की सलाह देने लगे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘जिस कांग्रेस ने साध्वी पर यह आरोप लगाए थे, उसे भी उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले’।
खुलासा: प्रज्ञा ठाकुर को नहीं था कैंसर, जेजे अस्पताल के डीन बोले- MRI और ECG रिपोर्ट्स नॉर्मल थीं
नलिन कोहली ने कहा ‘आप किसी को जेल में सिर्फ इस बुनियाद पर नहीं रख सकते, क्योंकि आप यह मानते हैं कि हो सकता है उसने आतंक का कार्य किया हो। सीधी सी बात है कि उन्होंने नहीं किया’।
बीजेपी प्रवक्ता के इस जवाब पर काउंटर सवाल करते हुए एंकर ने कहा, ‘हो सकता है कि मुझसे ग़लती हुई। क्या वह आतंकवाद के मामले में अंडर ट्रायल नहीं हैं’?
भारतीय मीडिया के सॉफ्ट सवालों के आदी हो चुके बीजेपी प्रवक्ता के लिए यह सवाल हैरान करने वाला था। पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि इसका क्या जवाब दें, इसलिए वो थोड़ी देर के लिए खामोश हो गए। लेकिन थोड़ी देर बाद एंकर के सवाल पर उन्होंने यह मान लिया कि साध्वी आतंकवाद के केस में आरोपी हैं।
इसपर एंकर ने पूछा तो क्या आपको यह सही लगता है कि आतंकवाद की आरोपी सदन पहुंचे। एंकर ने कहा कि हो सकता है कि उन्हें इस केस में फंसाया गया हो, लेकिन वह अभी आतंक के केस में आरोपी हैं और आपकी पार्टी की उम्मीदवार हैं। क्या यह सही है?एंकर के सवाल पर नलिन कोहली ने साध्वी की ज़मानत का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि साध्वी अभी ज़मानत पर हैं। इसपर एंकर ने पूछा, ‘तो क्या आप मानते हैं कि साध्वी बेकसूर हैं’? जिसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘मैंने ऐसा नहीं कहा, मैंने कहा कि वह ज़मानत पर बाहर हैं’।