देश एक नए युग मे प्रवेश कर रहा है — डॉ. रमन सिंह
रायपुर — लोकसभा चुनाव में एनडीए को भारी भरकम बहुमत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में भी भाजपा 9 – 2 से विजयी होने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह प्रेस से मुखातिब हुए और कहा…..
देश एक नए युग मे प्रवेश कर रहा है क्योंकि नया इतिहास रचा गया , ये दूसरा अवसर है जब देश के राजनीतिक दल को विजयी प्राप्त हुई। छत्तीसगढ़ की जनता का अभिनंदन… 2019 का चुनाव 17 वे लोकसभा गठन का देश में 352 सीट एनडीए जीत के आयी है देश भर में 303 सांसद है छत्तीसगढ़ के 9 लोकसभा में विजयी हुई है ,ये पहली बार नहीं जब भाजपा ने अच्छा परफॉर्मेंस किया ।यह 7 वी बार है भाजपा 1996 मे जीतती रही है जीत का परचम लहराया है… इस चुनाव में भाजपा को समर्थन मिला जनता ने प्रधानमंत्री के वादों पर विश्वास कर मतदान किया… चुनाव के नतीजे के एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया था की जिसकी विधानसभा होती है उसकि लोकसभा… कांग्रेस के 5 महीने के कार्यकाल और आर्थिक अराजकता, बदलापुर की सरकार को छत्तीसगढ़ के जनता ने नकारा है…मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्तर के नेता बनने के ख्वाब देख रहे थे… अमेठी में राहुल गांधी को नहीं बचा पाए । भोपाल में दिग्विजय सिंह को नहीं बचा पाए… जहा गए वहां पराजय हुईं… दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस की करारी हार हुई छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के भय और आतंक को नकारा है प्रधानमंत्री को आइना भेजने वाले मुख्यमंत्री को खुद उसी आईने को देखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री को ट्वीट पर घमण्ड भरा ट्वीट किया मुख्यमंत्री ने… कार्यकर्ताओं ने एकजुटता व ताकत के साथ काम किया जिसमें भाजपा को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले 5 साल के विकास की वजह से वोट मिला… ढाई करोड़ गांव की जनता के लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने काफी सराहनीय काम किया…