मुख्यमंत्री ने किया अडभार में नया तहसील कार्यालय का शुभारंभ, अब स्थानीय स्तर पर होंगे आम जनता के राजस्व संबंधी कार्य।

0

 

अडभार में खुशी का माहौल,

10 से 30 किलोमीटर का सफर तय करने से मिली मुक्ति,

जांजगीर-चांपा, 31 मार्च, 2022 — मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिले के सक्ती अनुविभाग की तहसील मालखरौदा से अलग कर अडभार तहसील का सी एम हाऊस रायपुर से वर्चुअल शुभारंभ किया। नया तहसील कार्यालय प्रारंभ होने पर अडभार के नागरिकों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
अडभार तहसील के वर्चुअल शुभारम्भ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,श्री पी एल पुनिया, मंत्री गण, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन आदि उपस्थित थे।
अडभार में तहसील कार्यालय के शुरू हो जाने से राजस्व संबंधी कार्य के लिए अब अडभार और इस तहसील में शामिल गांवों के लोगों को मालखरौदा तक 10 से 30 किलोमीटर दूर तक सफर तय करने से मुक्ति मिल गई है।
अड़भार में नई तहसील के उद्घाटन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
नवगठित अड़भार तहसील में कुल 50 गांव 32 ग्राम पंचायत 16 पटवारी हल्का और 02 रेवेन्यू सर्किल शामिल है। तहसील क्षेत्र आबादी में आबादी 61,675 है।
नई तहसील कार्यालय प्रारंभ होने से अड़भार के लोगों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की।अडभार के टंकेश्वर बघेल ने कहा कि पहले राजस्व संबंधी कार्यों के लिए मालखरौदा जाना पड़ता था। अब अडभार में तहसील कार्यालय प्रारंभ हो जाने से स्थानीय स्तर पर राजस्व संबंधी कार्य हो सकेगा। उन्होंने अड़भार में नई तहसील के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति अपना आभार जताया।
इसी प्रकार अड़भार के नागरिक ज्योतिष गर्ग ने जन सुविधा की दृष्टि से अड़भार में नई तहसील कार्यालय प्रारंभ होने पर अपनी प्रशंन्नता व्यक्त की। अड़भार में आयोजित कार्यक्रम में अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, पार्षद राजेश साहू, श्रीमती शांति उरांव, श्रीमती सुनीता कटकवार, एल्डरमैन श्री हरि बरेठ, श्री राम जीवन कटाकवार, श्री अशोक साह श्री नवधा लाल मौर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एसडीएम सुश्री रेना जमील सहित अन्य प्रशासनिक, विभागीय अधिकारी, पंचायत एवं जनप्रतिनिधि और नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *