लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने बैठक ली….
रायपुर — लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन जी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में लोकसभा चुनाव प्रभारी, क्लस्टर कार्यक्रम प्रभारी, लोकसभा संयोजक, सह संयोजक की बैठक ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केन्द्रीय नेतृत्व से तय 7 कार्यक्रमों की जानकारी दी गई व उनकी तिथि निश्चित की गई। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जनता से सीधे संपर्क करने के लिए बुद्धिजीवी सम्मेलन, युवा संसद, कमल ज्योति, मोटर सायकिल रैली, लाभार्थी संपर्क योजना, मेरा परिवार भाजपा परिवार, समर्पण दिवस का आयोजन करने जा रही है।
प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन द्वारा इन कार्यक्रमों को प्रत्येक लोकसभा में सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदेश के 11 लोकसभा प्रभारियों की बैठक लेकर कार्ययोजना पर चर्चा हुई। क्लस्टर कार्यक्रम प्रभारी उस कलस्टर में होने वाले 7 निर्धारित कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का कार्य करेंगे। जिसके तहत 26 फरवरी को कमल ज्योति कार्यक्रम जिसमें कार्यकर्ता प्रत्येक घरों में जाकर कमल रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित करेंगे।
25 फरवरी से 2 मार्च तक मोटर सायकिल रैली जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 1 हजार मोटरसायकिल की रैली निकाली जाएगी। 20 फरवरी से 2 मार्च तक मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत घरों में भाजपा का झंडा फहराया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। 11 फरवरी पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा मोदी एप के माध्यम से 5 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये देकर समर्पण दिवस मनाएगी।
केन्द्र से निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जी व झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह जी, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,महामंत्री संतोष पाण्डेय, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष राव व पूर्व मंत्री व प्रभारी शामिल हुए।