उद्योग मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पहुंचा वैंकूवर….. तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर हुई चर्चा
रायपुर — उद्योग मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में कनाडा यात्रा पर गया। प्रतिनिधि मंडल 13 जून को दोपहर कनाडा के वैंकूवर पहुंचा। जिसमें मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं सी.एस.आई.डी.सी. के प्रबंध निदेशक श्री पी. अरुण प्रसाद उपस्थित थे।
वहां पर उनकी मुलाकात सुश्री अभिलाषा जोशी कॉउंसिल जनरल, कॉउंसेलेट जनरल ऑफ इंडिया से हुई। प्रतिनिधि मंडल से उनकी वैंकूवर के ट्रेड एंड कॉमर्स तथा उद्योग के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। सुश्री अभिलाषा जोशी ने बताया कि वैंकूवर में उन्नत तरीकें से विभिन्न फसलों की खेती की जाती है, जिनमें फल जैसे स्ट्राबेरी, ब्लूबेरी, इत्यादि प्रमुख है। इसके साथ ही उत्पादित फलों को बाजार तक ले जाने के लिए कोल्ड चैन की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पर्यटन यहां का प्रमुख व्यवसाय है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई और तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर चर्चा की गई।