पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के 748 प्रकरणों का जिला एवं रेंज स्तर पर निराकर
रायपुर — पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा अटल नगर स्थित पुलिस मुख्यालय में विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के गुजारिशों का प्रत्येक शुक्रवार को निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान एक हजार से अधिक पुलिस विभाग के मातहत एवं उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के 748 प्रकरणों का जिला एवं रेंज स्तर पर निराकरण किया गया। शेष प्रकरणों के समय-सीमा पर निराकरण के लिए संबंधित इकाइयों को निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ. आनंद छाबरा द्वारा कुल 38, श्री रतन लाल डोंगी, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग द्वारा 24, श्री प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा 42, श्री हिमांशु गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा 07, श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक जगदलपुर द्वारा 11 गुजारिशों पर रेंज स्तर पर निराकरण किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा 34, धमतरी द्वारा 09, महासमुंद द्वारा 11, गरियाबंद द्वारा 16, बलौदाबाजार द्वारा 32, दुर्ग द्वारा 38, राजनांदगांव द्वारा 41, बालोद द्वारा 26, कबीरधाम द्वारा 11, बेमेतरा द्वारा 07, बिलासपुर द्वारा 73, मुंगेली द्वारा 05, जांजगीर द्वारा 21, कोरबा में 16, रायगढ़ द्वारा 26, सरगुजा द्वारा 32, जशपुर द्वारा 10, बलरामपुर द्वारा 21, सूरजपुर द्वारा 34, कोरिया द्वारा 07, जगदलपुर द्वारा 11, कांकेर द्वारा 21, कोण्डागांव द्वारा 15, नारायणपुर द्वारा 13, दंतेवाड़ा द्वारा 32, सुकमा द्वारा 38 एवं बीजापुर द्वारा 26 गुजारिश जो कि स्थानांतरण, पदोन्नति, गृह भत्ता के अतिरिक्त आवास, बिजली, जल आदि मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित थे, निराकृत किए गए।
अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की गुजारिशों से यह प्रतीत हुआ कि ज्यादातर शिकायतों-गुजारिशों का निराकरण जिले अथवा रेंज स्तर पर किया जा सकता था। इस बिन्दु को ध्यान में रखकर पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा 11 जनवरी को रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों व जिलें के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक एवं गुरूवार को पुलिस महानिरीक्षक अपने कार्यालय में दरबार रखकर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान हेतु प्रयास करेंगे। पुलिस महानिदेशक के इस आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों द्वारा शिकायतों एवं गुजारिशों का निराकरण किया जा रहा है।
अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की गुजारिशों से यह प्रतीत हुआ कि ज्यादातर शिकायतों-गुजारिशों का निराकरण जिले अथवा रेंज स्तर पर किया जा सकता था। इस बिन्दु को ध्यान में रखकर पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा 11 जनवरी को रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों व जिलें के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक एवं गुरूवार को पुलिस महानिरीक्षक अपने कार्यालय में दरबार रखकर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान हेतु प्रयास करेंगे। पुलिस महानिदेशक के इस आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों द्वारा शिकायतों एवं गुजारिशों का निराकरण किया जा रहा है।