छत्तीसगढ़ सरकार के 6 माह पूर्ण ….. प्रदेश के उद्योग मंत्री ने गिनाए कांग्रेस सरकार के काम और किये गए वादे
रायपुर — प्रदेश सरकार के 6 महीने के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद 17 जून को न्यू सर्किट हाउस के सभागार में प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा , महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और साथ मे रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे उपस्थित थे ।
कांग्रेस सरकार के इस 6 महीने के अपने कार्यकाल में जनता के लिए किए गए वादों को निभाने की बात करते हुए उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश की जनता को और मीडिया के सभी साथी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं , हमारी सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है , कांग्रेस सरकार ने सरकार में आने से पहले कहा था कि 2500 रु में धान खरीदी की बात की थी और हम अपने वादे को निभा रहे है । 17 दिसंबर 2018 को सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों को 25 सौ रु. प्रति क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा वर्ष 2018-19 में 8037011मीट्रिक टन धान खरीदी ,इस वर्ष सरकार बनने से पहले खरीदे गए धान का भुगतान भी 25 सौ से करने के लिए अंतर की राशि दी गई। लगभग 3000 करोड़ का भुगतान किया गया ।
प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना पर अमल किया गया ।
19 लाख किसानों को 11000 करोड़ से अधिक कर्जा माफ किया गया। सरकारी और ग्रामीण बैंकों के अलावा व्यवसायिक बैंकों से लिया गया कृषि ऋण माफ । राज्य शासन पर 6 सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आया है।
गांव में पशुधन विकास जल संवर्धन हरा पोषण आहार आदि क्षेत्रों के विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने की पहल ।
हर गांव में गौठान के लिए 3 एकड़ भूमि सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
1646 ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण शुरू किया गया है ।
बायोगैस और कंपोस्ट इकाइयां लगाने की तैयारी की जा रही है।
छोटे भूखंड से खरीदी बिक्री की रोक हटाई गई तत्काल प्रभाव से 5 डिसमिल से कम भूखंडों की खरीदी बिक्री से रोक हटाई गई जिसके कारण लगभग 30’000 भूखंडों की खरीदी बिक्री हुई मध्यम और निम्न वर्ग को अपनी योजना के अनुसार आवश्यक धनराशि व्यवस्था की मदद मिली।
400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया गया ,1 मार्च 2019 से प्रारंभ… अब उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली खपत पर प्रतिबंध 2 . 75 रुपए होगा ,इससे पहले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 5.30 देना पढ़ते थे।
युवाओं को रोजगार हजारों पदों पर नियमित भर्ती की प्रक्रिया शुरू कॉलेजों में 1345 सहायक अध्यापक भर्ती विज्ञापन जारी किया गया कालेजों में 61 खेल अधिकारी भर्ती स्कूल में 15000 से अधिक शिक्षक भर्ती
आठ सौ से अधिक नर्स भर्ती, मूल निवासियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 15000 से बढ़ाकर ₹25000 किया गया पत्रकारों के इलाज हेतु आर्थिक मदद पत्रकारों को स्वयं है उनके आश्रित परिवार के सदस्यों की बीमारी के इलाज हेतु दी जाने वाली राशि न्यूनतम 5000 से बढ़ाकर ₹10000 और अधिकतम 50 से बढ़ाकर ₹200000 किया गया।
गरीबों को प्रति राशनकार्ड 35 किलो चावल प्रदेश में गरीबों को प्रति सदस्य 7 किलो चावल देने की योजना प्रचलन में होने से खाद्य सुरक्षा कानून की मंशा पूरी नहीं हो रही थी तब तक राशन कार्ड 35 किलो चावल तथा परिवार में सदस्यों की संख्या 5 से अधिक होने पर परिषद 7 किलो चावल देने की घोषणा ।