आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के स्पष्ट संकेत, RBI गवर्नर का बड़ा बयान
आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के स्पष्ट संकेत
आरबीआई गवर्नर 3-6 जून के बीच आयोजित एमपीसी की बैठक में RBI ने ब्याज दरें घटाई थी
2019-20 में महंगाई दर चार फीसदी से नीचे रहने का अनुमान
2019-20 में महंगाई दर चार फीसदी से नीचे रहने का अनुमान
एमपीसी की बैठक के मिनिट्स के अनुसार आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में जीडीपी विकास दर घटकर 5.8 फीसदी होने से इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि आर्थिक गतिविधियां कमजोर हुई हैं.
दास ने कहा है कि आर्थिक विकास दर की रफ्तार स्पष्ट रूप से कमजोर हुई है जबकि नीतिगत ब्याज दर में पिछली दो कटौती का हस्तांतरण होने के बावजूद प्रमुख महंगाई दर 2019- 20 में चार फीसदी से नीचे रहने का अनुमान है.