कच्चे रास्ते और ग्रामीणों के जान को खतरा
जांजगीर चांपा — जिला जांजगीर चांपा के मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिरदा से रबेली तक जाने वाली कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए खतरा का सबब बना हुआ है ।
दरअसल इस सड़क के बारे में कई बार ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है , अभी ठीक से बारिस का मौसम आया भी नहीं है कि जगह – जगह गढ्ढ़े में तालाब जैसे पानी भरना शुरू हो गया है । चुनाव के पहले तो सभी वादे करते हैं ,लेकिन जैसे चुनाव खत्म होता है , क्षेत्र के तरफ एक भी बार ध्यान नहीं दिया जाता । क्या चुनाव जीतने के दिन तक रहता है नेताओं का वादा या ग्रामीणों के समस्याओं को भी सुनेंगे । जानकारी मिली थी कि इस सड़क के लिए कुछ राशि भी रीलिज की गई थी, लेकिन वह राशि कंहा गया किसी को नही मालूम । बहरहाल इस क्षेत्र के जिम्मेदा नेता और अधिकारियों की उदासीनता अब ग्रामीणों के जान पर बन आई है ।