राहुल ने किसान आभार सभा मे भरी हुंकार..
छत्तीसगढ़ में लोकसाभा चुनाव का आगाज !
रायपुर — राहुल ने किसान आभार सभा मे , छत्तीसगढ़ के युवा, किसान और सभी जनता को धन्यवाद दिया , और कहा जब कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी तब आप लोगो मे साथ दिया , औऱ हमारे नेताओ ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की । किसानों के कर्ज माफी की बात होती थी तो राज्यों की सरकार कहती थी कि हमारे पास पैसा नही है , लेकिन उद्योगपतियो के कर्ज माफ हो सकते है । विधान सभा चुनाव से पहले कहा था कि 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और हमने कर दिखाया । राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ राज्य की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य पूरे दुनिया के लिए एक उदाहरण होगा कि यंहा फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क की शुरुवात की जाएगी ।यंहा के फल ,सब्जी , धान , गेंहू के अलावा अन्य फ़ूड भी देश के अलावा विदेशों में भी पहचाना जाएगा ।
राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र के भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र की सरकार उद्योगपतियों को फायदा पंहुचा रही है , लेकिन गरीब किसानों के लिए सरकार के पास पैसे नही है । हाल में ही हुए विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी , लेकिन कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए भी किसानों के हक की लड़ाई लगातार जारी रखी। अब केंद्र की बारी है । राहुल ने कहा कि आने वाले कुछ महीने के बाद लोकसभा चुनाव है , जिस तरीके से आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में साथ दिया उसी तरीके से लोकसभा चुनाव में भी साथ देकर , केंद्र से धोखेबाज सरकाए को हटाना है , और कांग्रेस की सरकार लाना है …।