हिन्दुस्तान और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका तय करें — भूपेश बघेल

0

 

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की पांच विभूतियों को संस्कृति सम्मान से सम्मानित किया

मुख्यमंत्री शामिल हुए साहित्य वार्षिकी रचना उत्सव एवं सम्मान समारोह में

रायपुर —  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां न्यू सर्किट हाऊस के कन्वेंशन हाल में इंडिया टूडे गु्रप द्वारा आयोजित साहित्य वार्षिकी रचना उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से आव्हान किया कि वे हिन्दुस्तान और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका तय करें और जो आवश्यक है, वह अवश्य करंे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इंडिया टुडे की ओर से छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों पण्डवानी गायिका पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई, पुरातत्वविद् पद्मश्री श्री अरूण कुमार शर्मा, रंगकर्मी श्री मिर्जा मसूद, लेखक और कवि श्री विनोद कुमार शुक्ल और पुरातत्वविद श्री राहुल सिंह को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर ‘संस्कृति सम्मान’ से सम्मानित किया।

श्री विनोद कुमार शुक्ल का सम्मान उनके पुत्र श्री शाश्वत शुक्ल ने ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मशहूर छत्तीसगढ़ी भाषा के कवि श्री सुरेन्द्र दुबे, हिन्दी के कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, उर्दू शायर श्री राहत इंदौरी, लोक गायिका सुश्री मेघा श्रीराम डाल्टन ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इंडिया टुडे गु्रप एडिटर श्री राज चिंगप्पा ने स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन इंडिया टुडे हिन्दी के सम्पादक श्री अंशुमन तिवारी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *