मुख्यमंत्री ने किसान रमेश सिन्हा के परिवार के सदस्यों के साथ उनके आवास पर भोजन किया ।
मुख्यमंत्री को दाल मुंगा, लाल भाजी, कुम्हरा-कोचाई और खीर का भोग लगाया
किसान परिवार ने अपने “मुखिया” का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया
रायपुर, 28 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्रीभूपेश बघेल आज भेंट मुलाक़ात अभियान के तहत कुरुद विधानसभा क्षेत्र के सेमरा बी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने श्री रमेश सिन्हा के घर पर परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया. सिन्हा परिवार ने पारंपरिक रूप से अपने “मुखिया” का स्वागत किया और उन्हें अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने सिन्हा परिवार द्वारा परोसे गए छत्तीसगढ़ी भोजन का लुत्फ उठाया। उन्हें चावल, दाल, रोटी, मुंगा, लाल भाजी, कुम्हरा-कोचाई की सब्जी और खीर परोसी गई। मुख्यमंत्री ने श्री सिन्हा और उनके परिवार के सदस्यों को स्वादिष्ट भोजन के लिए उपहार देकर बधाई दी.
मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि उनके परिवार में 6 सदस्य हैं और राशन कार्ड से परिवार को पर्याप्त राशन मिलता है. उन्होंने कर्जमाफी और धान और गाय के गोबर की बिक्री से होने वाली अच्छी आय से भी राहत मिलने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्होंने पिछले खरीफ वर्ष में 65 क्विंटल धान बेचा और रुपये भी कमाए. गोबर बेचकर 7 हजार कमाए ।