नंद कुमार साय ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा… मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
रायपुर / आदिवासी नेता नंद कुमार साय के भाजपा से इस्तीफा के बाद लगातार अटकलें लगाई जा रही थी कि वह कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर सकते है । आखिर यह अटकलें सच साबित हुई । नंद कुमार साय ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । साय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ले ली है । साय ने आज राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कहा भाजपा का स्वरूप आज बचा नहीं है। भाजपा में मुझे किसी दायित्व में नहीं रखा गया, मुझे पद की जरूरत नहीं है, लेकिन आम लोगों का काम भी नहीं दिखता है। जनहित के काम करने के लिए समर्थ और समर्पित दल में शामिल होने का निर्णय लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन है।आज मजदूर दिवस भी है , आदिवासी और मजदूरों के लिए पूरे जीवन संघर्ष करने वाले नंदकुमार साय ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। उनका जीवन सादगीपूर्ण रहा। वह नमक नहीं खाते, जब नमक नहीं खाते तो किसी का नमक लगने का सवाल ही नहीं उठता।