शासकीय जमीन की हेराफेरी मामले में भाजपा ने खाद्य मंत्री पर लगाया आरोप, खाद्य मंत्री ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा – जांच पूरी होने पर हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी ।
अम्बिकापुर – बतौली में शासकीय जमीन में हुई हेराफेरी के मामले में, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है, अब भाजपा ने खाद्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा की खाद्य मंत्री के कर्मचारी के नाम पर शासकीय जमीन को पट्टा बनवा कर अपने नाम कर लिया साथ ही उस 46 एकड़ जमीन के आधार पर लाखों रुपए धान की बिक्री भी की गई. जिसमे प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा जिस तरह से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई तो जांच के नाम पर 102 ग्रामीणों को तहसील बतौली में बुलाकर बेवजह परेशान किया जा रहा है. जिसका जाँच करना चाहिए उनका किया नही जा रहा हैं. अगर जिला प्रशासन के द्वारा शासकीय जमीन का पट्टा बनवाने वाले लोगो सहित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर 7 दिनों में कोई कार्रवाई नही हुई तो भारतीय जनता पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।
खाद्य मंत्री ने इस आरोप प्रत्यारोप को ख़ारिज करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दिया उन्होंने कहा कि – ये जो आरोप है वो निराधार हैं, ऐसे जमीन के पट्टों से मेरा कोई संबंध नहीं है, जो जांच की मांग भाजपा के लोग कर रहे हैं, वो जांच के आदेश तो मैंने जिला प्रशासन को पहले ही दे दिए है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, हमने ग्रामीणों को नही बुलाया था वो खुद आये थे, उन्होंने बताया कि भाजपा हम पर दवाब बना रही हैं शिकायत करने के लिए, मैंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि सालों से जो जमीन पर काबिज है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही होगी, उन्हें जांच से दूर रखा जाएगा। मगर जो वास्तव में आरोपी हैं उनपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।