मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोल्ट्री कमर्शियल ब्रीडर/ लेयर यूनिट का किया अवलोकन ।
उन्नति महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य प्रिया धीवर ने बताया कि इस ब्रीडर यूनिट में आर.आई.आर. प्रकार के मुर्गे एवं मुर्गियों का पालन किया जा रहा है। इनसे अंडे का उत्पादन किया जाता है।
प्रिया ने बताया आर.आइ.आर प्रकार की मुर्गी एक वर्ष में लगभग 200 अंडे देती है जबकि सामान्य मुर्गियां एक वर्ष में 120 से 130 अंडे देती है। प्रिया ने बताया कि इन अंडो की बिक्री बाजार में 14 रुपये प्रति नग की दर से होती है।
प्रिया ने बताया कि इन अंडों को पोल्ट्री एग इनक्यूबेटर में रखते हैं जिससे चूजा निकलता है। और इन चूज़ों की बिक्री पोल्ट्री फार्म में की जाती है।