अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ टीम ने दिखाया हुनर ।
भोपाल में 16 बालक-बालिकाओं ने योग कलाओं का किया प्रदर्शन
रायपुर, 19 जून 2023/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भोपाल मध्यप्रदेश में 18 से 20 जून तक आयोजित राष्ट्रीय ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ की टीम अपने हुनर का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत रही है। राष्ट्रीय ओलंपियाड में छत्तीसगढ़ से गई 16 छात्र-छात्राओं की टीम विभिन्न योग कलाओं का प्रदर्शन कर अपना जौहर दिखा रही है।
राष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लेने छत्तीसगढ़ से दल प्रबंधक श्री छगन लाल सोनवानी, कोच श्री ई.लक्ष्मण राव, गजेन्द्र बघेल, श्रीमती महिमा शुक्ला सहित 16 बालक-बालिकाओं की टीम भोपाल गई है। बालक-बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए जिला, संभाग, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया है। इस योग प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों से 8 बालक और 8 बालिकाएं शामिल होती हैं।
छत्तीसगढ़ से 10 से 14 आयु वर्ग में बालिका कु. प्रियंका बांधे, पायल निर्मलकर, रीना बढ़ाई और खिलेश्वरी साहू भाग ले रही है। वहीं इस वर्ग में बालकों में मो.आसिफ अली, सामर्थ पाध्ये, गीतेश्वर निर्मल कर और लव कुमार रहंगडाले छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी तरह 14 से 16 आयु की बालिकाओं वर्ग में छत्तीसगढ़ से कु. दुर्गावती राजभर, नंदनी निर्मलकर, जिया साकरे, खिलेश्वरी वर्मा और बालक वर्ग में श्री रवि शर्मा, प्रमोद शिवंकर, तेजस पाध्ये, मेघराज भाग ले रहे हैं