महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक महिलाओं और बच्चों के विकास में प्रदेश को अग्रणी राज्य  बनाने की दिशा में कार्य करें — श्रीमती अनिला भेंड़िया

0
रायपुर — महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अधिकारी कार्य करें। उन्होेंने कहा कि विभागीय कामकाज में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को मैदानी स्तर तक सतत् मॉनिटरिंग की जरूरत है। श्रीमती भेंड़िया आज यहां इंद्रावती भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के समापन सत्र में अधिकारियों का संबोधित कर रहीं थी।
श्रीमती भेंड़िया नेयोजनाओं की जिलेवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को महिला स्व-सहायता समूहों को समय पर भुगतान किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और माताओं को दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रों में शौचालय और पानी व्यवस्था करने तथा अधूरे बने आंगनबाड़ी केन्द्रों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे जिलेवार दौरा कर विभागीय कामकाज का की प्रगति का निरीक्षण करेंगी। कामकाज में लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
श्रीमती भेंड़िया ने बैठक में कहा कि यह महिलाओं और बच्चों से जुड़ा हुआ संवेदनशील और महत्वपूर्ण विभाग है, इसलिए जिला अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। विभागीय कामकाज में कसावट के लिए पर्यवेक्षक सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रों में नियमित दौरा सुनिश्चित करें। उन्होेंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश की महिलाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए कार्ययोजना तैयार करें और सुझाव दें।
 बैठक में विभाग की आयुक्त सह सचिव डॉ.एम गीता ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी कामकाज में तेजी लाएं और सभी अधूरे कार्य फरवरी तक पूरा कर लें। बैठक में मंत्रालय,संचालनालय और राज्य के सभी जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *