स्वीप कार्यक्रम : मतदान करने राखियों में सांकेतिक श्लोगन के जरिए संदेश
दृष्टि एवं श्रवण बाधित छात्रों ने ‘लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार’ जैसे श्लोगन से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
रायपुर, 27 जुलाई 2023/ आगामी विधानसभा आम निवार्चन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और जिला अधिकारियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान करने जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान की थीम पर आधारित सांकेतिक एवं आकर्षक राखी बनाकर लोगों को मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है।
बच्चों ने आकर्षक राखियों में श्लोगन में लिखा है कि मतदान एक ऐसी ताकत है, जिससे हम अपने देश को बदल सकते है। दृष्टि बाधित बच्चों ने श्लोगन में ‘करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान’। ‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’। छोड़कर अपने सारे काम, पहले करेंगे हम मतदान। ‘जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है’ और ‘लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार जैसे नारों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्रों ने मतदान का महत्व विषय पर आधारित निबंध और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। छात्रों ने निबंध में लिखा कि देश की उन्नति और खुशहाली के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में जोर-शोर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बड़ी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण, अधिकारी-कर्मचारी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर नागरिकों को अपने मताधिकार का शत् प्रतिशत उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।