संघ कार्यकर्ताओं ने दी स्व.मदन दास देवी को श्रद्धांजलि।

0

स्वदेशी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल।
स्व.मदनदास देवी रहे है संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री।

रायपुर/08/08/2023/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे स्व. मदनदास देवी के निधन पश्चात आज रायपुर स्थित स्वदेशी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उनके मार्गदर्शन में कार्य करने वाले विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं सहित संघ के अनुसांगिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थितजनों ने उनके तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मदनदास जी संघ की योजना से विद्यार्थी परिषद के लिए निकले पहले प्रचारक थे।
वे सीए गोल्डमेडलिस्ट थे।1970 से 1992 तक वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे।
आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के प्रांत संघ चालक डा.पूर्णेंदु सक्सेना, विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद के पूर्व विधायक डा.विमल चोपड़ा,राजनांदगांव के विष्णु साव, प्रवीण भाई मैशैरी,मोहन पवार, ,बालोद के राकेश यादव,चंद्रहास चंद्राकर ने स्व.मदन दास जी के साथ की स्मृतियों को साझा किया।
इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ कमलेश्वर अग्रवाल , गोपाल कृष्ण अग्रवाल , मोहन चोपड़ा , रामायण पांडेय, संजय जोशी , डॉ अशोक त्रिपाठी, गजेन्द्र चन्द्राकर ,राकेश यादव , अजय श्रीवास्तव , राजा दीवान, ओंकार बैस , हर्षद सेठ , सच्चिदानंद उपासने ,जगदीश पटेल, राजेंद्र फौजदार, ललित जैन, अशोक लोहिया, कोमलसिंह राजपूत, विजय अग्रवाल, ,देवेन्द्र अग्रवाल , सुरेश मिश्रा , दानसिंह देवांगन , अमरजीत सिंह छाबड़ा , जसप्रीत सिंह सलूजा , संजय जोशी, सुब्रत चाकी, धवल शाह , बॉबी कश्यप, अखिलेश कश्यप, शशि खूंटिया, गोविंदा गुप्ता , रितेश मोहरे , डॉ अशोक त्रिपाठी , वर्धमान सुराना, अंजना वर्मा, राजा दीवान,गोपाल पटवा, देवेन्द्र गुप्ता, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *