इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में व्यवसाय के साथ ही स्वरोजगार की अपार संभावनाएं

0

ईवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाएगा इमैक , सदस्यता अभियान प्रारंभ

रायपुर / छत्तीसगढ़ में इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इवेंट्स एन्ड के एंटरटेनमेंट ऑफ छत्तीसगढ़ का गठन किया है ।एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन तलवार ने बताया कि प्रदेश में इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय से जुड़ी चुनौतियों एवं समस्याओं से निपटने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है और इसे देखते हुए ही वर्ष 2016 में इमैक का गठन किया गया था।देश भर में इवेंट मैनेजमेंट करियर की दृष्टि से अत्यधिक तेजी से बढ़ता हुआ उद्योग है ऐसे में इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है । उन्होंने बताया कि इमैक ने बहुत ही कम समय मे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाते हुए कांग्रेस ऑफ रीजनल इवेंट एजेंसी एसोसिएशन में भी सक्रिय सदस्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जिसमे देश के लगभग 68 रीजनल एसोसिएशन की भागीदारी है ।

सामुहिक प्रयास एवं आपसी तालमेल के उद्देश्य के सदस्यता अभियान की होगी शुरूआत

इमैक के संस्थापक अध्यक्ष तेजेश मुखर्जी ने बताया कि आज से उन्होंने प्रदेश के सभी हिस्सों में  कार्यरत सभी छोटी बडी इवेंट कम्पनी को एक मंच पर लाने के लिए एसोसिएशन की सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है ।जिसमे अलग अलग कैटेगरी में सदस्यता दी जाएगी जिसके लिए सोशल मीडिया , वेबसाइटों एवं गूगल फार्म के माध्यम से सदस्यता ली जा सकेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *