भूपेश बघेल ने की घोषणा… कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ ।
रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता बरकरार रहने पर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है। उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों को निर्णायक बताया था और कहा था कि उनकी सरकार ने उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। 90 विधानसभा सीटों में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे बघेल को लगता है कि कांग्रेस के पक्ष में सबसे बड़ा कारक किसान हैं। उन्होंने दावा किया है कि महिलाएं, युवा और व्यवसायी भी बड़े पैमाने पर सबसे पुरानी पार्टी का समर्थन करेंगे ।
भूपेश बघेल ने दो चरण के विधानसभा चुनाव से पहले कहा कि जब हम राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे तो हम किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि आज चौथी घोषणा हमारे किसानों को समर्पित। अभी तक हमने 4 घोषणा कर दी हैं। पूर्व की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ। जातिगत जनगणना करेंगे। 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे। 17.5 लाख परिवार को हम आवास देंगे। पिछले चुनाव में भाजपा का सफाया हो गया था । छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर (20 सीटें) और 17 नवंबर (70 सीटें) को मतदान होगा।