किसानों के कर्ज माफी की घोषणा भूपेश का चुनावी स्टंट – बृजमोहन अग्रवाल
घोषणावीर भूपेश ने पिछला कर्ज माफ नहीं किया और दूसरा झूठा वादा उछाल दिया।
23 अक्टूबर रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफी की घोषणा को लेकर
वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। बृजमोहन ने भूपेश बघेल को घोषणावीर करार दिया है।
बृजमोहन का कहना है कि, किसानों पर 20000 हजार करोड़ कर्ज में से केवल 9000 हजार करोड़ ही माफ किए है।
इतने ही नहीं किसानों पर लॉन्ग टर्म, मीडियम टर्म और राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्ज माफ नहीं किया है। जब तक ये कर्ज माफ नहीं होंगे तब तक किसान सही मायने में कर्ज मुक्त नहीं हो पाएगा।
इतना ही नहीं बृजमोहन ने ये भी कहा है कि, भूपेश बघेल किसानों को पंप सेट, स्प्रिंकल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा। बृजमोहन ने कहाकि भूपेश बघेल घोषणावीर है और उनकी सरकार जाने वाली है। इसी चला चली की बेला में ये किसानों को गुमराह करने के लिए ऐसी घोषणाएं कर रहे है।
भूपेश बघेल ने दिव्यांगों, महिलाओं के साथ ही स्व सहायता समूह को मिलने वाला कर्ज भी नही माफ कर पाए। बृजमोहन का कहना हैं की, भूपेश बघेल केवल घोषणा करते है