भाजपा अपने कार्यकर्ता की हत्या की जांच एनआईए से करवा लें – भूपेश बघेल

0

रायपुर / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरखेड़ा गांव में 20 अक्टूबर को संदिग्धों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता बिरजू तारम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस घटना को लक्ष्य बनाकर की गई हत्या करार दिया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता की हत्या की जांच से अगर संतुष्ट नहीं है तो एनआईए से संपर्क कर सकती है।

भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने रायपुर में संवाददाताओं से कहा, पिछले समय आरोप लगाए थे कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। मैने चिट्ठी भी लिखा कि एनआईए से जांच करवा लिजिए। एनआईए को किसी की सिफारिश की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

भीमा मंडावी भाजपा विधायक की हत्या हुई थी (अप्रैल 2019 में नक्सली हमले में) तब क्या किए थे। छत्तीसगढ़ की पुलिस जांच कर रही थी और यह एनआईए भेज दिए। भाजपा ने आरोप लगाए कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। तब मैंने भाजपा के साथियों को कहा कि संतुष्टि के लिए भारत सरकार के एनआईए से जांच करवा लें।

भाजपा के लोग कहते कि मोहला मानपुर में जो घटना घटी है और उसमें ‘टारगेट किलिंग’ है तो एनआईए से जांच कराने से रोका कौन है। जैसे ईडी(प्रवर्तन निदेशालय), आईटी (आयकर विभाग) घूम रहे हैं वैसे एनआईए भी आ जाए। राजनीति न करे। जो तथ्य है उस हिसाब से जांच होनी चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए। जांच चाहे छत्तीसगढ़ की सरकार करे, यहां की पुलिस करे या एनआईए करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *