वॉटर स्ट्राइक : भारत का पानी अब पाकिस्तान नही जायेगा ।
रोटी न पानी पाकिस्तान की यही कहानी। ये लाइन पड़ोसी मुल्क के ऊपर एक दम सटीक बैठती है। भारत की रावी नदी पर बांध बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान को मिलने वाला रावी नदी का पानी रुक गया है। इस बात से जिन्ना के मुल्क में बड़ी हाय-तौबा मची है। अगर पानी नहीं मिलेगा तो पाकिस्तान में जल युद्ध शुरू होते देर नहीं लगेगी। जम्मू कश्मीर पंजाब के बॉर्डर पर शाहपुर बांध बनकर तैयार हो चुका है। जिसके जरिए रावी नदी का पानी पूरी तरह पाकिस्तान जाने से रोक दिया गया है। रावी नदी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से निकलती है। यहां से जम्मू कश्मीर और पंजाब होते हुए पाकिस्तान की तरफ बहती है। फिर मुल्तान से पहले चिनाब में मिल जाती है। लेकिन अब इसका पानी शाहपुर कंडी बांध से आगे नहीं बढ़ेगा।