नक्सलियों के पास से मिले प्रिंटर पर नकली नोट छापने को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान

0

रायपुर / गंभीर बात है, हमारी सरकार में बहुत कुछ नियंत्रण हो गया था क्योंकि हमने आदिवासियों को रोजगार के माध्यम सुनिश्चित करवाए थे ,उनको रोजगार मिला था इसलिए नक्सली घटनाएं कम हो रही थी ,इस तरह की घटनाएं निश्चित रूप से बताती है की भारतीय जनता पार्टी की कानून व्यवस्था खराब है, इनका नियंत्रण नक्सलियों पर और मैदानी क्षेत्र पर कमजोर है इसलिए लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ी है, नियंत्रण सरकार का नहीं है,

अरुण साव के नक्सलवाद के बयान पर पलटवार
अरुण साव जी की याददाश्त बहुत कमजोर है, 15 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है सबसे बड़ी-बड़ी घटनाएं उनके कार्यकाल में हुई है, झीरम का कांड यह सब काम भारतीय जनता पार्टी के सरकार के काम में हुआ , भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में नक्सली घटनाएं बढ़ी है, भूपेश बघेल की सरकार में नक्सली घटनाओं में कमी आई थी और बहुत कम क्षेत्र में सिमट का रह गई थी जो धीरे-धीरे खत्म हुए थे , जो बीजेपी जाने से फिर बढ़ रही है,

दक्षिण में उम्मीदवार को लेकर

जरूर अच्छा उम्मीदवार उतरेंगे और बृजमोहन अग्रवाल से भी पूछेंगे किसको कैंडिडेट बनाया जाए,
हमारे अच्छे मित्र हैं उनसे पूछ सकते हैं, अपनी पार्टी में वे तो बेचारे खुद दुखी है, इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन उन्हें मंत्री पद और विधायक पर दोनों इस्तीफा पर देना पड़ गया , केंद्र में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, और बृजमोहन अग्रवाल का फायदा कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगा, अच्छे आदमी है लेकिन बृजमोहन अग्रवाल भाजपा से दुखी हैं,

दीपक बैज की स्थिति को लेकर केदार कश्यप के बयान पर शिव डहरिया का पलटवार
हमारी पार्टी में क्या करना है क्या नही करना है यह बीजेपी को बताने की आवश्यकता नहीं है ,अपनी पार्टी को संभाल के रखने की आवश्यकता है , खुद जब चुनाव हारे थे संगठन बनाकर काम क्यों करे थे ,घर पर बैठना था उनको, उनकी सलाह की जरूरत कांग्रेस पार्टी को नहीं है,

समीक्षा के लिए गठित टीम को लेकर शिव डहरिया का बयान
कमेटी गठन हो गया है, और बहुत जल्दी कमेटी के कुछ इंचार्ज वीरप्पा जी सभी आएंगे और समीक्षा होंगे,

निश्चित रूप से सच में कांग्रेस विपत्ति में रही है उसके बाद उसके बाद कांग्रेस हमेशा निखर गई है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़े होकर छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों में मजबूती से खड़े होंगे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed