दक्षिण विधान सभा सीट भाजपा की थी और भाजपा की ही रहेगी – मुख्यमंत्री साय
रायपुर / दक्षिण विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की बिगुल बज चुकी है । आपको बता दे कि रायपुर के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार 8 बार अपना परचम लहराया है और यह विधानसभा सीट हमेशा से भाजपा के पास ही रही है । इस सरकार में बृजमोहन को जीत मिलने के बाद मंत्री भी बनाया गया । विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव का मौसम आया और इस बार रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल को टिकिट दिया गया , बृजमोहन ने यंहा से जीत हासिल कर सांसद बने । सांसद बनने के बाद दक्षिण विधानसभा की सीट खाली करनी पड़ी । अब इस सीट के लिए उपचुनाव होने है और चुनाव के दिन भी तय कर दिये गए है , लेकिन प्रत्यासी को लेकर काफी कस्मकस बनी हुई है । इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दक्षिण विधान सभा सीट से लगातार 8 बार भाजपा विजयी हुई है और इस बार भी भाजपा के प्रत्यासी की ही जीत होगी ।