आत्महत्या मामलों में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन रायपुर प्रेसक्लब में 15 को

0

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश करेंगे

 

रायपुर —  जिला मानसिक स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी संजीव मेश्राम एवं प्रेसक्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आत्महत्या मामलों में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन सोमवार 15 जुलाई दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित किया गया है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार अधिकतर आत्महत्या के मामलों में मीडिया और पुलिस तफ्तीश पर आधारित खबरों को ही प्रकाशित किया जाता है/दिखाया जाता है। समस्याओं को निराकरण नहीं होने से उक्त समस्या भयावह रूप धारण कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरिफ शेख पुलिस अधीक्षक रायपुर होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर, समीर शुक्ला, संपादक सेंट्रल क्रॉनिकल आत्महत्या से संबंधित समाचारों का विश्लेषण करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में आशीष सोनी अध्यक्ष जिला बार रायपुर, महेन्द्र सिंह स्टेट नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, डॉ. के.आर. सोनवानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर एवं डॉ. सुमि जैन राज्य समन्वयक कार्यक्रम रायपुर, सीएफएआर संस्था की सुश्री आरती धर, अतीफ जैदी, नदीम अहमद आदि रहेंगे। मेश्राम ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि उक्त कार्यशाला में दिल्ली एवं बैंगलोर से मास्टर ट्रेनर आत्महत्या में वृद्धि को रोकने के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन उपस्थितों को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *