भूपेश सरकार ने शराब बेचकर कमाए 2245 करोड़ – अजीतजोगी
अजीत जोगी के प्रश्न पर मंत्री कवासी लखमा का जवाब
प्रदेश में शराब के 526 ब्रांड पंजीकृत
शराबबंदी भूल सरकार शराब माफिया की गोद में बैठ गयी है: अजीत जोगी
रायपुर 15.07.2019 — पूर्व मुख्यमंत्री एवं मरवाही विधायक अजीत जोगी के प्रश्न के जवाब में आज वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में बताया कि 17 दिसंबर 2018, जिस दिन भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी तब से लेकर 31 मई 2019 तक सरकार ने शराब की बिक्री से 2245 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया है। मंत्री ने यह भी बताया कि अभी प्रदेश में शराब के 526 ब्रांड पंजीकृत हैं और दिसंबर 2018 में सरकार ने शराब के नए ब्रांड के पंजीयन किये जाने का आदेश निकाला था।
मंत्री द्वारा दी गयी जानकारी पर पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजीत जोगी ने कहा कि सरकार ने चुनाव पूर्व शराबबंदी करने का वायदा किया था लेकिन अब सरकार शराब माफियाओं की गोद में बैठ गयी है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण मंत्री द्वारा विधानसभा में पेश किये आकड़े हैं।