नक्सलियों का सफाया होना निश्चित है – मुख्यमंत्री साय
जगदलपुर / जगदलपुर प्रवास के दौरान सीआरपीएफ कैंप में रात बिताने के बाद आज शाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वापस रायपुर आकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों का सफाया होना निश्चित है और जिस तरह से हमारे जवान लगातार उनके मांद में घुसकर कार्य कर रहे हैं काबिले तारीफ है कल हमने वँहा जाकर जवानों का हौसला अफजाई किया और उनसे सारी स्थिति के बारे में जानकारी ली वही रात हमने उनके कैंप में बिताया और सवेरे दंतेवाड़ा जाकर दंतेश्वरी माता के दर्शन करने के बाद वापस रायपुर आए है ।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीएससी घोटाले की भी बात की । मोदी के गारंटी में विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हम लोगों को छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भेजा था चुनाव प्रचार के दौरान ही हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि जैसे ही हमारी सरकार बनती है पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई करेगी और उसमें जो भी दोषी होंगे चाहे अधिकारी हो चाहे नेता हो कोई बक्शे नहीं जाएंगे और सीबीआई ने जांच चालू किया है और कल ही जो अध्यक्ष है और व्यक्ति जिन्होंने बेटे बहू की जो नियुक्ति कराई थी और जो scr मद से उनका भुगतान हुआ था सीबीआई अपना कार्य कर रही है और जो भी दोषी है बक्से नहीं जाएंगे ….