बड़ी खबर : नक्सलियों ने फिर मचाया तांडव , आईडी ब्लास्ट में ड्राईवर समेत आठ जवान हुए शहीद ।
बीजापुर /बीजापुर में नक्सलियों ने IED विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया । जिसमें दंतेवाड़ा के आठ जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोग शहीद हो गए । सुरक्षाबलों के जवान दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे ।
जानकारी के मुताबिक ये नक्सली हमला कुटरु मार्ग पर घटी है। इस साल की शुरुआत में ही नक्सलियों ने यह बड़ी घटना को अंजाम दिया है । माओवादियों ने बख्तर बंद वाहन को उड़ा दिया है। घटना में 8 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है।