राज्य युवा महोत्सव 2024-25: युवाओं की प्रतिभा और संस्कृति का भव्य उत्सव

0

रायपुर , 11 जनवरी ।। छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 12 से 14 जनवरी, 2025 तक राज्य युवा महोत्सव का भव्य आयोजन रायपुर स्थित खेल संचालनालय परिसर (साइंस कॉलेज मैदान) में किया जाएगा। खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह आयोजन राज्य की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसमें प्रदेश के 33 जिलों से लगभग 3500 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।

विशेष आयोजन और सुविधाएं

महोत्सव के दौरान युवाओं की आवासीय व्यवस्था रायपुर के विभिन्न होटलों और भवनों में की गई है। प्रतिभागियों के लिए भोजन और अन्य सुविधाओं का भी समुचित प्रबंध किया गया है। यह तीन दिवसीय आयोजन युवा प्रतिभाओं के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और परंपरा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।

पहला दिन: भव्य उद्घाटन और सांस्कृतिक शुरुआत
12 जनवरी, 2025 को राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में महोत्सव का उद्घाटन होगा।

मुख्य आकर्षण:

श्रीराम मंदिर निर्माण पर आधारित नाटक “मैं अयोध्या हूं”।

एक दशक में भारत के विकास की कहानी को दर्शाता लेजर शो। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ संवाद करेंगे।

दूसरा दिन: प्रेरणा और संगीत का संगम

13 जनवरी, 2025 को ‘सुपर 30’ के प्रसिद्ध शिक्षक ]आनंद कुमार युवाओं को प्रेरित करेंगे।

दायरा बैंड द्वारा “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठेंगे।

तीसरा दिन: सम्मान और साहित्य का उत्सव

14 जनवरी, 2025 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

डॉ. कुमार विश्वास और अन्य कवियों के साथ “युवा कवि सम्मेलन” महोत्सव का समापन करेगा।

तीन दिवसीय सांस्कृतिक गतिविधियां

महोत्सव के दौरान निम्नलिखित पारंपरिक और आधुनिक विधाओं का प्रदर्शन होगा।

लोकनृत्य और लोकगीत

कहानी लेखन, चित्रकला, और कविता

विज्ञान मेला और हस्तशिल्प

टेक्सटाइल और कृषि उत्पाद

रॉक बैंड प्रदर्शन

राज्य युवा महोत्सव 2024-25 छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और युवाओं की अद्वितीय प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि युवाओं को प्रेरित कर प्रदेश को गौरवान्वित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed