भारतीय मानक ब्यूरो की ग़ाज़ियाबाद शाखा द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के 78 वे स्थापना दिवस के अंतर्गत एकदिवसीय मानक कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन
11 जनवरी २०२५ को भारतीय मानक ब्यूरो की ग़ाज़ियाबाद शाखा द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के 78 वे स्थापना दिवस के अंतर्गत एकदिवसीय मानक कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज,साहिबाबाद, गाजियाबाद में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार तिवारी महानिदेशक भारतीय मानक ब्यूरो,श्री अभिनव गोपाल सीडीओ ग़ाज़ियाबाद, श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव महानिदेशक राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान, श्री रणविजय सिंह, एडीएम, ग़ाज़ियाबाद व् श्री कुमार अनिमेष निदेशक ग़ाज़ियाबाद शाखा, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके उपरांत स्वागत सम्बोधन श्री कुमार अनिमेष निदेशक ग़ाज़ियाबाद शाखा व् श्री अजय कुमार निदेशक इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज,के द्वारा किया गया इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार तिवारी महानिदेशक भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार तिवारी महानिदेशक भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक वीर तथा पॉडकास्ट के दो सीरीज का भी विमोचन किया गया इसके उपरांत मानक कार्निवल कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद शाखा के अंतर्गत आने वाले स्टैण्डर्ड क्लब (24 विद्यालयों) के लगभग 1500 बच्चों, 8 इंडस्ट्रीज,2 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन,जिला उद्योग केंद्र द्वारा स्टाल लगाए गए जिसके माध्यम से भारतीय मानक ब्यूरो के विभिन्न क्रियाकलापों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में आए बच्चों, एन.जी.ओ,सोसाइटी मेंबर्स व् विभिन्न सरकारी ,गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे नृत्य मंचन, नुक्कड़ नाटक का मंचन , वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता,बैडमिंटन प्रतियोगिता व् विभिन्न प्रकार के खेलों व अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया गया । कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार तिवारी महानिदेशक भारतीय मानक ब्यूरो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस व् वीडियो पॉडकास्ट का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिसमे गाजियाबाद शाखा के अंतर्गत आने वाले जिले से आने वाले इंडस्ट्रीज के लगभग 350 लोगों ने भाग लिया इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को नवीन कुमार अरोड़ा संयुक्त निदेशक गाजियाबाद शाखा, श्री प्रियंका मेहरा संयुक्त निदेशक शाखा, श्री हरिओम मीणा सहायक निदेशक गाजियाबाद शाखा व् श्री नीलम सिंह सहायक निदेशक गाजियाबाद शाखा द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया । इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री से आए लोगो ने विस्तार से समीक्षा की, प्रतिभागियों ने इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का पूरा लाभ उठाया और विकास के प्रति उत्साहित और संतुष्ट दिखे। कार्यक्रम के समापन मे इंडस्ट्री से आए लोगो तथा विभिन्न प्रतियोगियों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया|