रायगढ़ के पटेलपाली में बनेगी आदर्श मंडी, कृषि मंत्री द्वय नेताम और वित्त मंत्री चौधरी ने मंडी के उन्नयन कार्य का किया भूमिपूजन

0

रायपुर / रायगढ़ के पटेलपाली में किसानों की सुविधा के लिए आदर्श मंडी बनेगी। यह मंडी हाईटेक होगी। इस मंडी में थोक सब्जी व फल के विक्रय के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम और वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज पटेलपाली में मंडी के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया। इस मंडी के उन्नयन के लिए 4 करोड़ 87 लाख रुपए स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम में सांसद द्वयश्री राधेश्याम राठिया एवं श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।

शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने कहा कि आज छेरछेरा के पर्व पर हम किसानों को समर्पित इस सब्जी मंडी के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सब्जी मंडी के उन्नयन का कार्य प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ के विधायक श्री ओ.पी. चौधरी के अनुशंसा पर किया गया है। इस मंडी के बनने से किसानों को यहां उन्नत सुविधा मिलेगी तथा यहां किसानों के व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर कहा कि यहां जल्द ही सड़क निर्माण किया जाएगा।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी नेें कहा कि पटेलपाली सब्जी और फल मंडी को आदर्श मंडी के रूप में विकसित करने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न कार्य यहां पर किए जाएंगे। इसके सारी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात टेंडर की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। अब भूमिपूजन के बाद यहां निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मंडी इस अंचल के हजारों किसानों उम्मीदों और सपनों का प्रतीक होगा। अतरू इसका निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा किया जाए।

इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं समस्त थोक फल सब्जी व्यापारी सहित अंचल के कृषक गण उपस्थित रहे।

मॉडल मंडी में होंगी ये सुविधाएं

पटेलपाली मंडी को मॉडर्न हाईटेक मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है। मंडी 17.12 एकड़ क्षेत्रफल में स्थित है। पटेल पाली मंडी के लिए स्वीकृत कार्यों में 07 छायादार चबुतरा का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य किया जायेगा। परिसर में निर्मित सी.सी.रोड की मरम्मत, वाहनों की पार्किंग का निर्माण, स्ट्रीट लाईट एवं हाई मास्क लाईट की मरम्मत, मेन गेट, चेक पोस्ट स्थापित करने के साथ काऊ केचर, बूम बेरियर और परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगाने का कार्य व कम्प्यूटर सेट, तड़ित चालक लगाने का काम होगा। यहां 100 टन का धरमकांटा कम्प्यूटर सेट व अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था आदि की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed