मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिरदा में इस परिवार से बात करने पर लगता है जुर्माना ……. समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा है अत्याचार

0

जांजगीर-चाँपा —  जिला जांजगीर चांपा के मालखरौदा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिरदा में हो रहा 9 परिवार के साथ अत्याचार और हो रहा समाज के नाम पर पैसा वसूली कुछ अत्याचारी लोगों द्वारा इस परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है इस सबंध में पुलिस को भी 1 महीने होने वाला है इसके बारे में शिकायत किए पर पुलिस की अभी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है
साथ ही sdm सक्ति में भी शिकायत किया गया है पर इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है क्या बात है जो थाना प्रभारी इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं
जब कि अनुभागी अधिकारी के पास भी शिकायत किया गया है इस संबंध हमारे संवाददाता देवेंद्र रात्रे ने पीड़ित परिवार से बात किया पीड़ित परिवार 1 मनहरण निराला 2 राजेन्द्र प्रसाद बंजारे 3 भोला राम 4 स्यामलाल निराला 5 बाबूलाल बंजारे 6 जगदीश निराला 7 उचित राम लहरे 8 यादराम सोनवानी 9 रामसिंह सोनवानी 10 खोलबहारा से बात-चीत की तो उन्होंने बताया की गाँव के सातनामी समाज के लोगों द्वारा फैसला लिया गया है कि जो भी इस परिवार से मतलब रखेगा उसको 1000 हज़ार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। इसलिए गाँव का एक भी आदमी हम लोगों से कोई मतलब नहीं रखता है, और गांव के दुकानदार और भी हमें सामान देने से मना करते हैं और पानी भरने के लिए भी जब जाते हैं तो माना कर दिया जाता है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

देवेंद्र रात्रे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *