जिला जांजगीर चांपा के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम मालखरौदा में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को 1 साल से राज्य शासन की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

0

जांजगीर – चांपा — उम्र के अंतिम पड़ाव में आने के बाद भी मालखरौदा की बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा। ग्राम पंचायत से लेकर जनपद तक बार बार चक्कर काटने के बाद भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत मालखरौदा में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को राज्य शासन की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत सरपांच और सचिव को कई बार दे चुके हैं फिर अभी 1 साल से ऊपर हो गया किसी भी बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिला है
पेंशन सुविधा का लाभ नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है । इसके पहले सरपंच और सचिव से कई बार गुहार भी लगाई,पर उनका प्रकरण ही स्वीकृत नहीं किया गया।बुजुर्ग महिला ने कहा कि गांव में ऐसे 30 से ज्यादा बुजुर्ग और जरूरतमंद लोग हैं जो कि एक साल से पेंशन के लाभ के दायरे में आने के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है । ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण आज बुजुर्ग महिलाएं पंचायत में भटकने मजबूर है। कही से भी उन्हें माकूल जवाब नहीं मिल रहा। बुजुर्ग महिलाओं ने मीडिया कर्मियों को आवेदन देते हुऐ कहा कि अब हम कही जा नहीं सकते हैं और हमारी मदद करें क्योंकि हम इस उम्र में कहा जाएंगे
और कहा कि इस उम्र के इस पड़ाव में दफ्तरो के चक्कर काटना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।अधिकारियों के पास चक्कर लगाने में उन्हें शारीरिक एवं मानसिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार योजनाएं तो लाती है लेकिन उसके बेहतर अनुपालन नहीं हो पाने के कारण तमाम लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

देवेंद्र रात्रे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *