पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
नई दिल्ली — नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। अरुण जेटली का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एम्स पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद सुबह 11 बजे उन्हे भर्ती कराया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें निगरानी में रखा गया है। एंडोक्रायनोलॉजिस्ट, हृदयरोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।
आपको बता दें कि अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, उन्हें किडनी से जुड़ी हुई बीमारी है। उनका साल 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था उसके बाद से वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य सही नहीं होने की वजह से मोदी सरकार के दूसरे में उन्होंने मंत्रीपद लेने से इनकार कर दिया था।