विद्यार्थी विज्ञान मंथन

0

रायपुर —  CGSY अर्थात गांधी ग्लोबल सोलर यात्रा दस लाख विद्यार्थियों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के संबंध मे जागरूक कराने हेतु और भविष्य के ऊर्जा नवीनीकरण के वैश्विक सौर ऊर्जा दूत प्रचारक बनाने हेतु सम्पूर्ण विश्व मे एक दिवशीय सत्र एक ही दिन 180 देशों में आयोजन किया जाएगा जिसमें दक्षिण एशिया अफ्रीका तथा लैटिन दक्षिणी उपमहाद्वीप तथा अमेरिकी देश विशेष रूप से सह भागी भागी होंगे ।
यह सत्र 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी के आत्मनिर्भरता के सिद्धांत एवं अहिंसा आधारित वैश्विक पर्यावरण दिवस के संदर्भ में मनाया जाएगा ।
इस वैश्विक एक दिवसीय सत्र में सहभागी होने के लिए वे सभी छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 11 वर्ष उम्र 11 वर्ष या उससे अधिक है उनका  पंजीकरण विद्यालय के द्वारा किया जा सकता है छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम के आयोजन में छत्तीसगढ़ विज्ञान भारती भी सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है विद्यालयों के पंजीयन के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान भारती के महासचिव डॉ पी एल पी एल चौधरी से संपर्क भी कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन के लिए
www.tinyurl.com/y2b74z4b पर विजिट कर सकते है । पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 12019 है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed