जलसंसाधन विभाग के ठप्प और बंद पड़े प्रोजेक्ट जल्द ही होंगे चालू …

0

 

जशपुर — पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से जशपुर क्षेत्र में जल संसाधन विभाग में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए थे, सही प्रबंधन ना होने के कारण जल संचय और रखरखाव के अभाव में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट या तो बंद हो चुके थे या उन्हें बंद करना पड़ा , करीब 15 वर्ष पूर्व जल संसाधन विभाग में पदस्थ विजय जमनिक के द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम तक पहुंचाया गया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सराहना करते हुए क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया।  लेकिन राजनीतिक छूद्रताओं के कारण और आपसी वैमनस्य की वजह से तत्कालिक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनके द्वारा कराए गए कार्यों को दरकिनार करते हुए उन्हें अन्यंत्र स्थान्तरित कर दिया । एक बार जब कांग्रेस की सरकार पुनः सत्ता पर काबिज हुई है तब विजय जामनिक के द्वारा पुनः एक बार जशपुर जल संसाधन विभाग में पदस्थापना से प्रशासनिक अमला से लेकर आम लोगों में काफी हर्ष देखने को मिल रहा है , इस कार्य की पहल को आगे बढ़ाने का काम जल संशाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी किया है ,  कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि जो अधूरे काम वर्षों से रुके पड़े हैं वह अब जल्द ही पूरे होंगे । प्रशासनिक अमले में भी इस बात को लेकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है ।जसपुर में शासन की मूल रूप से बनाई गई योजनाएं जो जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाई जाती है, वह आम जनता तक सीधे पहुंचेगी । आपको अवगत करा दें कि इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद विष्णु देव के साथ तत्कालिक महिला कलेक्टर ने भी विजय जामनिक के स्थानांतरण जसपुर में करवाने के लिए शासन को पत्र भी लिखा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण दोनों की अनुशंसाओं को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया बहरहाल अब आने वाले वक्त में देखना यह है की किस तरह विजय जामनिक सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *