विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सेना की कार्रवाई में मारा गया!

0

बालाकाेट एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान गिराते वक्त पीओके में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो काे भारतीय सेना ने मार गिराया। पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप का सूबेदार अहमद खान नियंत्रण रेखा के नकियाल सेक्टर में 17 अगस्त को घुसपैठियों को भारत में प्रवेश कराने की कोशिश कर रहा था। इसी दाैरान भारतीय सेना की कार्रवाई में मारा गया।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, अहमद नौशेरा, सुंदरबनी और पल्लन वाला सेक्टर में घुसपैठ करवाता था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराकर खान और उसके साथी कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने का प्रयास करते थे।

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की थी। कहा गया कि इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत में एयर स्ट्राइक के लिए अपने लड़ाकू विमान भेजे थे। इनमें से एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराते वक्त अभिनंदन सीमा पार कर गए और उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पाकिस्तान में उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने जब अभिनंदन की तस्वीरें जारी की थीं, उसमें दाढ़ी वाला सैनिक अहमद खान अभिनंदन को पकड़े हुए दिखा था।

पाक सेना ने पुंछ में मंगलवार को सीजफायर तोड़ा। इसमें एक जवान शहीद हुआ। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जवाब में सेना ने पाकिस्तानी चाैकियां उड़ाईं। कई पाक जवान मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *