भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के ख़िलाफ़ एसएसपी से शिकायत … सोशल मीडिया में पत्रकार ले खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी
रायपुर — भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता द्वारा रायपुर प्रेस क्लब के सदस्य के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी एवं पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करने के मामले को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित पत्रकार जन पुलिस आधीक्षक रायपुर को ज्ञापन एवं शिकायत दर्ज करवाने पहुंच कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई।
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व फ़ोटो-वीडियो जनलिस्ट एसपी कार्यालय पहुँचे।
दरअसल मामला पिछले 16 अगस्त को तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ हुए घटना को लेकर शिकायत दर्ज करने के लिये आवेदन पुलिस कप्तान को दिया। जोमैटो के डिलीवरी बॉय के स्कूटी पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर के द्वारा अपनी कार से ठोकर मारा था जिससे जोमैटो कर्मचारी और उसका स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुवा था जिसकी शिकायत भी डिलीवरी बॉय द्वारा किया है। इसी मामले में तेलीबांधा थाना की महिला पुलिस सब इंसेक्टर को भी इस मामले में धमकी दी गई हैजिसकी शिकायत भी महिला उप सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा द्वारा भी एफआईआर दर्ज करवाया गया है।
एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि सोशल मीडिया में पत्रकार को अपशब्द कहा और शिकायत में पत्रकार ने कहा कि अगर मुझे कुछ हुवा तो उसका जिम्मेदार भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास होगा । और इससे अपनी जान को खतरा बताया।
सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से पूरे मामले व घटना क्रम की वीडियो से पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूरे घटना क्रम पर चर्चा किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही ।