चिदंबरम ने CBI मुख्यालय में बिताई रात, अब हो रही है पूछताछ
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से सीबीआई हेडक्वाटर में पूछताछ हो रही है। दूसरी ओर कार्ति चिदंबरम भी अपने दिल्ली वाले घर पहुंच गए हैं। आज दोपहर को पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबरों के अनुसार सीबीआई की टीम आज दोपहर दो से चार के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में पी. चिदंबरम को पेश करेगी। सीबीआई अदालत के विशेष जज अजय कुहाड़ की अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी है। बता दें कि इस अदालत को खासकर भ्रष्टाचार के मामलों को सुनने के लिए बनाया गया है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह में पूरी रात बिताई ।
अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आलीशान आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये। उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय चिदंबरम को एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया। अधिकारियों ने कहा कि उच्च सुरक्षा वाले आरोपियों की उचित सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अतिथि गृह में रखना एजेंसी के लिए सामान्य बात है।